झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से गिरिडीह लाया जा रहा बर्बादी का सामान, 15 लाख की लॉटरी के साथ पांच गिरफ्तार - Illegal lottery business - ILLEGAL LOTTERY BUSINESS

Illegal lottery business in Giridih. पुलिस की चौकसी के बावजूद गिरिडीह में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है. गिरिडीह पुलिस ने ऐसे पांच धंधेबाजों को पकड़ा है. इनके पास से 15 लाख रुपये की लॉटरी बरामद की गई है.

Illegal lottery business in Giridih
गिरफ्तार धंधेबाजों के साथ एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:47 PM IST

गिरिडीहः पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शहर के पंजाबी मोहल्ला में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने मदन वर्णवाल के घर से 15 लाख रुपए की लॉटरी बरामद की. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी दीपक कुमार शर्मा (ईटीवी भारत)

गिरफ्तार होने वालों में पंजाबी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्य दास, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी निवासी इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह निवासी तालिब खान शामिल हैं. एसपी ने इस सफलता की पुष्टि की है.

एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि पंजाबी मोहल्ला में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है. इस अवैध धंधे की वजह से कई लोग बर्बाद हो रहे हैं. कई लोग कर्ज के जाल में फंसकर गलत रास्ता चुन रहे हैं. इस सूचना पर नगर थाना प्रभारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए और छापेमारी कर करीब 15 लाख की लॉटरी बरामद की गई.

पश्चिम बंगाल से लाई गई थी लॉटरी

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचों धंधेबाजों ने अहम जानकारी दी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है. इधर बताया गया कि बरामद लॉटरी पश्चिम बंगाल से लाई गई थी. इस कारोबार का पर्दाफाश करने में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, सब इंस्पेक्टर गोविंद कुमार साहू, सतेंद्र पाल, बिक्रम कुमार सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेश उरांव, कांस्टेबल शाहिद अंसारी, बच्चन कुमार शामिल थे.

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में अवैध लॉटरी का कारोबारः पुलिस ने मारा छापा, लॉटरी टिकट समेत कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद - Lllegal lottery business

यह भी पढ़ें:अवैध लॉटरी की चल रही थी छपाई, पुलिस ने लाखों की लॉटरी समेत कई सामान किया जब्त - Illegal lottery business in Pakur

यह भी पढ़ें:अवैध लॉटरी के खिलाफ धनबाद पुलिस की कार्रवाईः करोड़ों रुपए की टिकट जब्त, चार के खिलाफ एफआईआर - Illegal lottery in Dhanbad

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details