झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फाइनेंस कर्मी बन लंबे समय से ठगी करने वाले 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई - cyber fraud as finance worker

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह पुलिस ने फाइनेंस कर्मी बन ठगी करने वाले 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने में प्रतिबिंब पोर्टल से मदद मिली.

Cyber criminals arrested in Giridih
Cyber criminals arrested in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 2:19 PM IST

9 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह :प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो और साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. सोमवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.

नौकरी का झांसा दे कर करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शातिर चंदन कुमार भी शामिल है, जो लंबे समय से बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बनकर ठगी कर रहा था. वह काफी समय से इस धोखाधड़ी में शामिल है और गिरोह का सरगना है. उसने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर लोगों से लाखों की ठगी की है. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अन्य अपराधी नौकरी और घर से काम करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार अपराधी सेक्सटॉर्शन कर और स्क्वॉट सप्लायर बनकर पैसे ठगते थे. अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल करते थे.

गिरफ्तार अपराधियों में ये लोग शामिल

गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह निवासी चंदन कुमार, मोती कुमार साहा, हीरोडीह थाना क्षेत्र के चुगलखार निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह, देवरी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार मिश्रा, सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी निवासी राजू मंडल व विकास कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा निवासी मो सिराज, जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह निवासी सिकंदर कुमार राय और हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंगा निवासी दीपक कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम कार्ड, 17 पासबुक, 04 पैन कार्ड, 13 आधार कार्ड जब्त किये गये हैं.

200 साइबर अपराधियों को भेजा गया जेल

आपको बता दें कि पिछले पांच महीने में साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक करीब 200 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 450 मोबाइल, 596 सिम कार्ड, 216 एटीएम, चेकबुक, पासबुक, लाखों रुपये नकद और एक लग्जरी चारपहिया वाहन बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:साइबर अपराधियों का दुस्साहसः गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, उपायुक्त ने लोगों को दी झांसे में न आने की सलाह

यह भी पढ़ें:दुमका में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:जामताड़ा पुलिस के शिकंजे में छह साइबर अपराधी, फोन पे और क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर लगाते थे चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details