नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन में कई संत भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. दरअसल, गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आए हैं. जिसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदर्शन किया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार से कलेक्ट्रेट के भीतर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का आरोप है कि गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर लालच देकर गरीब लोगों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा है. कहीं लालच देकर तो कहीं इलाज का वादा कर धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है. वीएचपी के नेताओं का कहना है पुलिस को ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर तोड़ने से नाराज विश्व हिंदू परिषद, 10 मई को करेगा नगर निगम का घेराव
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में ईसाई धर्म के लोगों द्वारा हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. मौजूदा समय धर्म परिवर्तन करवाने वालों की बाढ़ आ गई है. दवाइयां और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. धर्म परिवर्तन की गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद अवैध रूप से हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करता है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे. हम मांग करते हैं कि पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने वाले लोगों के खातों की जांच की जाए.