नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी में एक विवाद उत्पन्न हो गया, जब सोसाइटी के गार्ड ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि चित्रावन सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है.
सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के आधार पर पाया गया कि सोसाइटी की एक महिला, जिसकी बेटी बीमार थी, उसने कुछ लोगों को कुरान का पाठ करने के लिए अपने घर बुलाया था. लेकिन सोसाइटी के कुछ सदस्यों ने बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधि पर आपत्ति जताई.
जब कुरान का पाठ करने वाले लोग सोसाइटी से बाहर जाने लगे, तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोककर पूछताछ की. इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना घटित हो गई. पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.