नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दोस्ती के दुश्मनी में बदलने का खौफनाक मामला सामने आया है. व्यापारिक साझेदारी में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण टाइल्स व्यापारी ऋषभ गुप्ता की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, मंगलवार को को थाना सिहानी गेट क्षेत्र के नेहरू नगर में सड़क किनारे ऋषभ का शव बरामद हुआ. इसके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल से एक तमंचा और मोबाइल फोन भी मिला. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद ऋषभ दोस्तों के साथ बाहर गया था. जांच के दौरान पता चला कि सोमवार रात ऋषभ अपने चार दोस्त पुलकित गोयल, अनुज शर्मा, मुकुल गोयल, और अर्जुन पंडित के साथ हरिद्वार जा रहा था. लेकिन मेरठ से लौटते समय नेहरू नगर में अनुज ने आपसी विवाद के चलते ऋषभ को गोली मार दी.
पुलिस ने मुकुल और पुलकित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अनुज शर्मा और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जांच से खुलासा हुआ है कि ऋषभ और उसके दोस्तों के बीच व्यापारिक साझेदारी थी, जिसमें पैसों को लेकर आपसी मतभेद गहराते गए और अंततः दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसके परिणामस्वरूप यह हत्या हुई.