दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए दो बदमाश, पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों - Police encounter in Ghaziabad - POLICE ENCOUNTER IN GHAZIABAD

Police encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस की थाना क्षेत्र में लूट और हत्या में वांछित 2 बाइक सवार अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, बाइक बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 12:45 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए दो बदमाश (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शालीमार गार्डन इलाके के लोनी-भोपुरा रोड पर रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनके पास से पुलिस ने अवैध कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, बाइक बरामद की है. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सलमान और सलीम बताया. दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को उम्मीद है की आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और मामलो में भी खुलासा हो सकता है.

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि, 2 जून को पुलिस लोनी-भोपुरा रोड के पास चेकिंग कर रही थी. तभी दिल्ली की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार तेजी से मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे. तभी बाइक सवार गिर गए. पुलिस को आता देख बाइक सवार ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही किसी पुलिस कर्मी को गोली नहीं लगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: घरों से महंगे आभूषण चोरी करने वाले शातिर चोर सहित 6 रिसीवर गिरफ्तार

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की गोली दोनों बाइक सवारों के पैर में लगी. गोली लगने से घायल हुए बाइक सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को सीएचसी लोनी में भर्ती कराया गया है. पुलिस की जांच में आया है कि दोनों शातिर लुटेरे हैं और इनपर हत्या के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड के लिए अन्य थानों और जिला से भी संपर्क कर रही है.

यह भी पढ़ें-शेयर ट्रेडिंग में लाखों कमाने का झांसा देकर एक ही परिवार के तीन लोगों से 35 लाख की ठगी

Last Updated : Jun 3, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details