गाजियाबाद में मिनी बस में चल रहा कॉल सेंटर (ETV BHARAT) नई दिल्ली/गाजियाबाद:मिनी ट्रैवलर बस में छिपकर साइबर ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी टेली कॉलिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड धारकों को रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने का झांसा देकर उनकी गोपनीय जानकारी चुराते थे और उसका दुरुपयोग फर्जी पोर्टलों पर करते थे.
घटनाक्रम के अनुसार, इंदिरापुरम पुलिस की टीम ने रात की गश्त के दौरान एक मिनी ट्रैवलर बस को संदेह के आधार पर रोका. तलाशी में तीन आरोपियों सुशांत कुमार, सन्नी कश्यप और अमन को पकड़ लिया गया. ये तीनों मिनी बस में बैठकर क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 13 की-पैड मोबाइल, 7 एंड्रॉइड फोन, 16 सिम कार्ड, 4 चेक बुक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर हुए फरार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे मिनी ट्रैवलर बस में घूमते हुए टेली कॉलिंग के माध्यम से मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. ये ठग फर्जी वेबसाइट और पोर्टल बनाकर लोगों से उनकी निजी जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य विवरण प्राप्त करते थे. ठगी के लिए उन्होंने रिवार्ड पॉइंट्स के बहाने लोगों से जानकारी ली और उसका दुरुपयोग किया. मिनी बस को फर्जी कॉल सेंटर में तब्दील किया हुआ था.
इस गिरोह का नेटवर्क और भी व्यापक है. इन्हें एक महिला द्वारा डाटा उपलब्ध कराया जाता था, जिसमें क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और मोबाइल नंबर होते थे. गिरोह के अन्य सदस्य भी दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों से इस अपराध में शामिल थे. पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है और जल्द पूरे गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-चोरी के मोबाइलों को नेपाल-चीन में ठिकाने लगाते थे ठिकाने, क्राइम ब्रांच ने किया अंतरराज्यीय सिंडिकेट का किया पर्दाफाश