नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों डेटिंग एप से ठगी का खेल जोर-शोर से जारी है. गाजियाबाद पुलिस ने एक ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती करने के बहाने ठगी की जाती थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह युवकों को अपने कैफे में बुलाकर उनसे जबरन पैसे ऐंठने का काम किया करता था.
कैसे बनाते थे लोगों को शिकार
मामला तब सामने आया जब विकास गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने थाना कौशाम्बी में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि डेटिंग एप पर उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई जिसके बाद लड़की ने उसे मिलने के लिए कैफे में बुलाया. कैफे में खाने-पीने के सामान का अत्यधिक बिल बनाया गया. उसे 100 रुपये की कोल्ड ड्रिंक के 2000 रुपये और एक समोसे के 1000 रुपये मांगे गए. जब उसने बिल का भुगतान करने से मना किया, तो उसे बंधक बनाकर पैसे मांगे गए. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की और जल्दी ही मामले की तह तक पहुंची.
पुलिस की कार्रवाई
24 अक्टूबर 2024 को थाना कौशाम्बी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 मुख्य आरोपियों और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान खालिद उर्फ इमरान (32 वर्ष), नदीम (28 वर्ष), और सुमित (20 वर्ष) के रूप में हुई है. इन आरोपियों ने कबूल किया कि वे डेटिंग एप का उपयोग कर लड़कियों के माध्यम से युवकों को अपने कैफे पर बुलाते थे. कैफे में आने के बाद, खाने-पीने के सामान का बिल वास्तविक मूल्य से 5-6 गुना अधिक बना दिया जाता था. जब युवक बिल का भुगतान करने में असमर्थ होते थे, तो उन्हें बंधक बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की जाती थी.