नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के सीआईएसफ हाईवे के पास मेन रोड पर गाड़ी को ओवरटेक करना टैक्सी ड्राइवर को इतना भारी पड़ा कि उसकी डंडों से पिटाई की गई. उसे रोड पर से डंडों से पीटा जाता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे. टैक्सी ड्राइवर लहूलुहान हो गया और आरोपी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मामले से जुड़ा हुआ वीडियो भी वायरल हो गया है.
मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के सीआईएसफ रोड का है जहां पर कुछ युवक अपनी गाड़ी की सनरूफ खोलकर वीडियो बना रहे थे. तभी एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से ओवरटेक किया तो युवक भड़क गए और टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. इसके बाद रोड पर ही टैक्सी ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी गई. डंडे से उसे पीटा गया जिससे जुड़ा हुआ वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में डंडे से होती हुई पिटाई देखी जा सकती है. मौके पर गाड़ियां आती जाती रही लेकिन किसी ने टैक्सी ड्राइवर की मदद नहीं की. वह लहूलुहान हो गया इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. लहूलुहान हालत में ही टैक्सी ड्राइवर अभय चौहान थाने में पहुंचा जहां पर उसने शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि उनकी गाड़ी का नंबर पुलिस को मिल गया है जो वीडियो में ही नजर आया था. यह रोड काफी व्यस्त रहता है और यहां से काफी ट्रैफिक भी गुजरते है. अगर मौके पर ही किसी ने पुलिस को फोन कर दिया जाता तो शायद आरोपी वहीं पकड़े जाते. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.हालांकि पुलिस ने मामले में कोई औपचारिक बयान अभी तक जारी नही किया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: कार को ओवरटेक कर चालक को पीटा, रिवॉल्वर दिखा कर जान मारने की दी धमकी
इन दिनों वीडियो बनाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि अब यह क्रेज पागलपन की इंतहा पार कर रहा है. इस वारदात में यह साफ दिख रहा है कि कुछ युवक सनरूफ खोलकर वीडियो बना रहे थे लेकिन जब एक टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें ओवरटेक करके उनको डिस्टर्ब कर दिया तो आरोपी इतना भड़क गए कि उन्होंने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. ऐसे मामले कहीं ना कहीं हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि मोबाइल और वीडियो का यह दौर कुछ इंसानों को हैवान बना रहा है. इस तरह के लोगों की एक्टिविटी पर रोक लगानी होगी.
गाजियाबादः रील्स बना रहे थे लड़के, टैक्सी ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो रोककर डंडे से जमकर पीटा - Ghaziabad Reels Craze - GHAZIABAD REELS CRAZE
TAXI DRIVER BEATEN WITH STICK FOR OVERTAKE : गाजियाबाद में एक टैक्सी ड्राइवर को अवोरटेक करने पर उसकी डंडों से पिटाई की गई. पिटाई जिन लोगों ने की वे कार के सनरूफ को खोलकर वीडियो बनाने में व्यस्त थे और ओवरटेक के दौरान वे डिस्टर्ब हो गए. जिसका गुस्सा उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को डंडों से पिटकर लहूलुहान कर लिया. टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
युवकों के गाड़ी को ओवरटेक करना टैक्सी ड्राइवर को पड़ा भारी (ETV BHARAT REPORTER)
Published : Jul 14, 2024, 11:02 AM IST
|Updated : Jul 14, 2024, 11:17 AM IST
Last Updated : Jul 14, 2024, 11:17 AM IST