नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल की तरफ से लगातार शहर में कमर्शियल भवन के गृहकर की जांच की जा रही है और जहां भी गड़बड़ी पाई जा रही है वहां अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में महापौर सुनीता दयाल ने राज नगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू माल का निरीक्षण किया था. शनिवार को महापौर ने अधिकारियों के साथ मोहन नगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान जोनल प्रभारी आर पी सिंह और अवर अभियंता विनोद कुमार भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि मॉल के नक्शे के अनुसार मॉल पर लगभग 1.50 करोड़ रुपये का गृहकर लगना चाहिए, लेकिन केवल 47 लाख का गृहकर लग रहा है. जबकि मॉल के अंदर दुकान, सिनेमा 3 स्क्रीन, हाइपर मार्किट, बैंकेट हॉल, पार्किंग, होटल और 70 लग्जरी रूम आदि का कार्य किया जा रहा है. लेकिन टैक्स 47 लाख का ही वसूला जा रहा है. जिसमें महापौर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पैमाइश के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द से जल्द मॉल पर गृहकर नियमानुसार बढ़ाने के लिए कहा.