नई दिल्ली/गाजियाबाद: बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा अधिवक्ताओं की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है, 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई इस हड़ताल का कुल अवधि 26 दिन तक चलने के बाद अब तीन हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है. अधिवक्ता 26 नवंबर 2024 से न्यायालयीन कार्यों में वापस लौटेंगे.
हड़ताल का कारण:इस हड़ताल की शुरुआत तब हुई थी जब 29 अक्टूबर को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था. इस घटना के बाद से अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे और कचहरी परिसर में धरना दे रहे थे. इसके फलस्वरूप, आम लोगों को न्यायिक सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिससे उनके दैनिक जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा.
निर्णय और संवाद:हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय बार एसोसिएशन गाजियाबाद के कार्यकारिणी और समन्वय समिति द्वारा लिया गया है. यह निर्णय उत्तर प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद किया गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश उत्तर प्रदेश के आश्वासन और वार्ता के आधार पर यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-वकीलों पर लाठीचार्ज मामला: काम पर वापस लौटेंगे अधिवक्ता लेकिन रखी कई शर्तें, उपचुनाव को लेकर कही ये बात