नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट खाली है. इस सीट पर उप चुनाव की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर उपचुनाव के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, गाजियाबाद विधानसभा में कुल 4 लाख 61 हजार 360 मतदाता है. जिसमें से पुरुष मतदाता 2 लाख 54 हजार 17 और महिला मतदाता 2 लाख 7 हजार 314 है. गाजियाबाद विधानसभा में 18 से 19 साल के कुल 5 हजार 449 मतदाता है. जबकि, 85 साल से अधिक उम्र के कुल 134 मतदाता हैं. सर्विस मतदाताओं की संख्या 240 है.
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता के रूप में 388 चिह्नित मतदाता हैं. गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 119 मतदान केंद्र हैं. जबकि, मतदेय स्थलों की संख्या 506 है. क्रिटिकल मध्य स्थल की संख्या 72 है. हालांकि, विधानसभा क्षेत्र में कोई भी वुलनरेबल मतदेय स्थल नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ और एक युवा बूथ की स्थापना की गई. जिस पर मतदान के रूप में महिला और युवा कर्मचारी नियुक्त रहेंगे. कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 131 में नामांकन होंगे. वहीं, उपचुनाव को संपन्न करने के लिए 16 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.