उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता के सुसाइड के बाद घाटमपुर रेप केस में गरमाई राजनीति, कांग्रेस और सपा ने सरकार को घेरा - घाटमपुर दुष्कर्म मामले में सियासत

कानपुर के घाटमपुर दुष्कर्म मामले में कांग्रेस और सपा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दो नाबालिग बच्चियों के बाद बुधवार को एक रेप पीड़ित के पिता ने भी सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से विपक्षी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है.

Congress and SP targeted government
कांग्रेस और सपा ने सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:47 PM IST

हमीरपुर:कानपुर के घाटमपुर इलाके में बीते दिनों दो नाबालिगों से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया था. घटना के एक हफ्ते बाद मृतक नाबालिगों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या कर ली. मृतक को आरोपियों की ओर से लगातार राजीनामा करने के लिए धमकियां दी जा रही थी. जिसके चलते वह मानसिक दबाव में चल रहा था. वहीं अब इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मामले में हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

29 फरवरी को मिली थी लाश:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के रहने वाला एक परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में मजदूरी करने गया था. आरोप था कि भट्ठा मजदूरों की बस्ती के एक मकान में दो युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो जमकर पीटा था. फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो और फोटो भी खींच लिया था, जिसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

दोनों किशोरियों ने आहत होकर 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट-भट्ठा मालिक रामरूप व उसके दो सगे रिश्तेदार रज्जू व संजय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोप है कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र में बुधवार को आत्महत्या कर ली.

प्रियंका और सपा ने सरकार को घेरा:इस घटना पर कांग्रेस के राहुल गांधी के बाद अब प्रयंका गांधी और समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा 'कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों ने जान दे दी. अब उन बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था'

प्रियंका ने आगे लिखा कि 'उत्तर प्रदेश में पीड़ित बच्चियां-महिलाएं अगर न्याय मांगती हैं तो उनके परिवारों को बर्बाद कर देना नियम बन चुका है. उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर तक - जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार बर्बाद कर दिए गए. इस जंगलराज में महिला होना भर अपराध हो गया है जहां कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है.'

सपा ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'पहले दुष्कर्म पीड़ित बहनों ने और अब उन मृतक बहनों के पिता ने जान दे दी है. ये यूपी में योगीराज की न्याय, कानून व्यवस्था है?. दरअसल ये व्यवस्था का जानाजा है, जिसके जिम्मेवार योगी जी महराज हैं'

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना:मामले में हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी, बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की है.

यह भी पढ़ें : ट्रिपल मर्डर में 2 महिलाओं समेत 8 को फांसी की सजा: IT इंस्पेक्टर के घर डाली थी डकैती; मां-बेटे और बहू को ईंट से कूचकर मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details