हमीरपुर:कानपुर के घाटमपुर इलाके में बीते दिनों दो नाबालिगों से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया था. घटना के एक हफ्ते बाद मृतक नाबालिगों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या कर ली. मृतक को आरोपियों की ओर से लगातार राजीनामा करने के लिए धमकियां दी जा रही थी. जिसके चलते वह मानसिक दबाव में चल रहा था. वहीं अब इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मामले में हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
29 फरवरी को मिली थी लाश:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के रहने वाला एक परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में मजदूरी करने गया था. आरोप था कि भट्ठा मजदूरों की बस्ती के एक मकान में दो युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो जमकर पीटा था. फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो और फोटो भी खींच लिया था, जिसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.
दोनों किशोरियों ने आहत होकर 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट-भट्ठा मालिक रामरूप व उसके दो सगे रिश्तेदार रज्जू व संजय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोप है कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र में बुधवार को आत्महत्या कर ली.
प्रियंका और सपा ने सरकार को घेरा:इस घटना पर कांग्रेस के राहुल गांधी के बाद अब प्रयंका गांधी और समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा 'कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों ने जान दे दी. अब उन बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था'