बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के भवन का पुनर्निर्माण की मांग और शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर छात्रा व अभिभावक सड़कों पर उतरे. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गंगोलीहाट नगर में जुलूस निकाला. जुलूस नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा. जहां पर अभिभावकों ने छात्राओं के साथ धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
अभिभावकों का कहना है कि सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तो दे रही है, लेकिन गंगोलीहाट क्षेत्र के एकमात्र बालिका विद्यालय टूटने की कगार पर पहुंच गया है. भवन काफी जर्जर हो चुकी और छत से लगातार सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं. पढ़ाई के दौरान क्लासरूम में किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है. भवन की दीवारें कई जगह टूट चुकी है. हल्की बारिश में भी सभी कमरों में पानी भर आता है.
उनका कहना है कि बार-बार मांग करने के बाद भी किसी का ध्यान भवन के पुनर्निर्माण की ओर नहीं गया. अभिभावकों ने मांग पूरी न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बता दें कि एसएमसी अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में अभिभावक विद्यालय में एकत्रित हुए. जहां से जुलूस निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.