अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिक के 32 पदों और सहायक खनिज अभियंता के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्ग वार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में आयोग की ओर से जल्द ही सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भू वैज्ञानिक के 32 पदों और सहायक खनिज अभियंता के 24 पदों के लिए जारी विज्ञापन के साथ विज्ञापन से संबंधित विस्तृत सूचना भी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है.
पढ़ें:आरपीएससी: सहायक अभियंता यांत्रिकी के 12 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी, ये है ऑनलाइन आवेदन की डेट
14 जुलाई को होगी विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र कल 11 जुलाई को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे.
पढ़ें:सहायक आचार्य के 200 पदों पर भर्ती, 22 जनवरी से 21 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा.