हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनवरी में होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव, मतदाता सूची में नाम के लिए ऐसे करें आवेदन - HARYANA SIKH GURDWARA MANAGEMENT

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव जनवरी में हो सकते हैं. कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाये गए हैं.

HARYANA SIKH GURDWARA MANAGEMENT
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 10:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव करवाने से संबंधित सभी तैयारी प्रगति पर हैं. कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाये गए हैं. लगभग 2.84 लाख सिखों ने चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं.

मतदाता सूची में नाम के लिए ऐसे करें आवेदन :हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो आज तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं करवा पाया है, वो अब भी सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है. मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन (इस कार्यालय द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी होने तक ) संबंधित वार्ड के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है. उसके बाद चुनाव संपन्न होने तक आवेदन संबंधित उपायुक्त को प्रस्तुत किया जा सकता है.

जनवरी 2025 में हो सकता है चुनाव : हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कार्यक्रम जनवरी 2025 में आयोजित किए जाने की संभावना है. चुनाव की सही तारीख की घोषणा चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details