सामान्य प्रशासन विभाग ने निगम मंडलों में नियुक्ति का जारी किया आदेश, इन विधायकों को मिली जगह - Chhattisgarh Corporation Boards - CHHATTISGARH CORPORATION BOARDS
Chhattisgarh Corporation Boards छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. General Administration Department
छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्तियां (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्तियां शुरू हो गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्राधिकरणों में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है. जिनमे सरगुजा विकास प्राधिकरण, बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
निगम मंडलों में नियुक्ति का आदेश (ETV Bharat Chhattisgarh)
गोमती साय सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.
लता उसेण्डी बनीं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)
लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी: बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक लता उसेंडी को दी गई है. मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को दी गई है.
गुरु खुशवंत साहेब और दुर्ग ग्रामीण विधायक बनें उपाध्यक्ष: अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें नया रायपुर में आज छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक भी चल रही है. बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. दूसरी तरफ एसआई भर्ती अभ्यर्थी अपने रिजल्ट और नियुक्ति को लेकर एक बार फिर रायपुर में गृहमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.