प्रयागराज : महाकुंभ मेला में रविवार को गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 150 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए थे. उसी शिविर में आग की लपटों के बीच घिरा हुआ एक टेंट पूरी तरह से सुरक्षित बच गया है. शिविर के अंदर रखा सारा सामान भी सुरक्षित बचा हुआ है. एक टेंट के सुरक्षित बचे रहने को वहां के लोग अब गंगा मां की कृपा और चमत्कार बता रहे हैं. वहीं सीएम योगी के निर्देश के बाद शिविर फिर से बनाने के कार्य शुरू कर दिया गया है.
महाकुंभ में रविवार को गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई थी. भीषण आग में शिविर के अंदर बनी करीब 140 झोपड़ी और टेंट जलकर खाक हो गए थे, जबकि उसी भीषण आग के बीच एक ऐसा टेंट भी है जो पूरी तरह से सुरक्षित बच गया और उसके सुरक्षित बचे रहने को श्रद्धालु मां गंगा का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि संस्था के व्यवस्थापक पूरी घटना में किसी जनहानि के न होने को भी भगवान की कृपा बता रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से भीषण आग लगी थी और उसमें सभी लोग सुरक्षित बच गए किसी की जनहानि नहीं हुई उसके लिए वो भगवान का आभार जताते हैं. उनका कहना है कि भगवान के आशीर्वाद और सरकार की बेहतर व्यवस्था की वजह से भीषण आग को रविवार को समय से कंट्रोल कर लिया गया था.
शिविर को फिर से बसाने की तैयारी शुरू :गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि रविवार को लगी आग में उनके शिविर के करीब 140 से अधिक टेंट और झोपड़ी जलकर खाक हो गईं थीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अग्निकांड में उनका कई करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. आग के कारण उनके शिविर में चार पांच तम्बुओं के अलावा कुछ नहीं बचा है, हालांकि उनका भी यही कहना है कि आग ने जितना विकराल रूप धारण कर लिया था, उससे बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन भगवान की कृपा से सिर्फ सामान और शिविर ही जला है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. जिसके लिए वो भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं और साथ ही वो मेला प्रशासन की व्यवस्था की भी सराहना कर रहे हैं, जिससे समय रहते हुए आग पर काबू किया गया.