बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मांझी पिता तुल्य, इसलिए इस बार धर्म युद्ध होगा और धर्म युद्ध में बेटे की होती है जीत'- कुमार सर्वजीत - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Gaya Lok Sabha Seat बिहार के गया लोकसभा का चुनाव प्रथम चरण के तहत होना है. 19 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे. 28 मार्च को एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत ने नामांकन किया. इसके बाद से प्रचार प्रसार अभियान में दोनों गठबंधन लगे हैं. ईटीवी भारत ने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत से खास बातचीत की. उनकी चुनावी रणनीतियों को समझा. पढ़िये, विस्तार से.

कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी
कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 6:05 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:32 AM IST

कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी.

गया: गया लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मैदान में हैं. मांझी को कुमार सर्वजीत के पिता राजेश कुमार ने 1991 के लोकसभा के चुनावी जंग में पछाड़ा था. कुमार सर्वजीत ने जीतन राम मांझी को पिता समान बताते हुए इस बार के चुनाव को धर्म युद्ध बताया.

"जीतन राम मांझी पिता तुल्य हैं, ऐसे में यह धर्म युद्ध की लड़ाई है. जिसमें बेटे की ही जीत होती है. क्योंकि पिता दयालु होता है. हमें विश्वास है कि धर्म युद्ध में हम ही जीतेंगे."- कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी

करवट की तरह बदलने वाले से लड़ाईः कुमार सर्वजीत बताते हैं, कि यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. लोकतंत्र की परिभाषा हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में सब भाई-भाई की है. 30 वर्ष के बाद पहली बार गया संसदीय क्षेत्र में ऐसा उम्मीदवार है, जो जन सेवा के नाम से जाना जाता है. यह नाम कुमार सर्वजीत है. हम गया का इतिहास बनाएंगे, काम करके दिखाएंगे. मुद्दा क्या होगा, इस पर उन्होंने कहा कि अभी मुद्दा है, जनता पर भरोसा नहीं कर करवट की तरह बदलने वाले के साथ लड़ाई का है.

गाली देने वाला अमृत हो गयाःकुमार सर्वजीत इंजीनियर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंजीनियर हूं, इसलिए मैं ब्राह्मण के खिलाफ नहीं बोलता या किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी मेरे साथ डिबेट में बैठ जाएं. वे मुख्यमंत्री रहे हैं, जातीय जनगणना सदन के पटल पर रखा जा रहा था तो हंगामा कर दिया. फिर उल्टे कहा कि मुख्यमंत्री ने गाली दी. अब गाली देने वाला अमृत हो गया. इस आचरण को समझिए.

मांझी पर परिवावाद बढ़ाने का आरोपः कुमार सर्वजीत ने जीतन राम मांझी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम परिवार के लिए चुनाव नहीं लड़ते हैं. लेकिन जीतन राम मांंझी अपने बेटे, समधन से लेकर कौन-कौन उनके हैं, इसके लिए चुनाव लड़ते-लड़वाते हैं. समधन को विधायक बनाया. बेटे को विधायक-मंत्री बनाया, तो यह समझा जा सकता है, कि कौन जनता के लिए करता है और कौन परिवार के लिए.

सर्वजीत के पिता ने हराया थाः 33 साल पहले कुमार सर्वजीत के पिता ने जीतन राम मांझी को वर्ष 1991 में लोकसभा चुनाव में हराया था. इस सवाल पर कुमार सर्वजीत बताते हैं, कि फिर इतिहास दोहराएगा. हम दुआ मांगते हैं कि गया जिले की जनता इतिहास दोहराए. 33 साल पहले मेरे पिता ने जीतन मांझी को हराया था. इस बार यह धर्म युद्ध है. पिता तुल्य जीतन राम मांझी चुनाव हारेंगे.

नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं मानतेः गया में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा होनी है. इसे लेकर कुमार सर्वजीत बताते हैं कि वे नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं मानते हैं. नौकरी की बात करने वाला कोई होता तो चुनौती मानते, पिछड़े दलित की बात करने वाला कोई होता तो उसे चुनौती मानते. धर्म की राजनीति करने वालों को चुनौती नहीं मानते हैं. विकराल रूप दिखाकर कोई जनता को छल नहीं सकता. देश की जनता सब समझ रही है.

माय समीकरण नहीं ए टू जेड हैः कुमार सर्वजीत बताते हैं कि देश के इतिहास में पहली बार 32 साल के लड़के (तेजस्वी यादव) ने नौकरियां दी. लाखों नौकरियां बांटी. हम लोग तमाम जनता को लेकर चलते हैं. वहीं, माई समीकरण की बात हमने कभी नहीं की. शुरू से ए टू जेड का समीकरण रहा है. फिर इसी समीकरण पर हमारी जीत होगी.

इसे भी पढ़ेंः गया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: पहले पिता ने हराया, 33 साल बाद जीतनराम मांझी से लड़ने आया बेटा, रोचक हुई गया लोकसभा सीट की लड़ाई! - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, बोले- 'प्रधानमंत्री ने गया में चुनावी सभा का दिया है आश्वासन' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: मांझियों का गढ़ रहा है गया, इस बार RJD ने सर्वजीत को मैदान में उतारा, क्या जीतन राम की नैया होगी पार? जानें पूरा समीकरण - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details