गया : आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पिछली सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार कुमार सर्वजीत हथियारों और कीमती वाहनों के शौकीन हैं. कुमार सर्वजीत की पत्नी सीमा एक करोड़ 95 लाख की संपत्ति की मालकिन है.
कुमार सर्वजीत की संपत्ति का ब्यौरा:राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के द्वारा दिए गए विवरणी में संपत्ति के संबंध में व अन्य जानकारी दी गई है. कुमार सर्वजीत के द्वारा दिए गए विवरण में बताया गया है, कि उनके पास 30 हजार नकद, दो बैंक खातों में 10 लाख 70 हजार रुपए हैं.
हथियारों के शौकीन हैं आरजेडी प्रत्याशी:वहीं, उनके पास तीन वाहन हैं, जिसमें एसयूवी टाटा सफारी, मारुती सुजुकी वैगन आर और महिंद्रा थार है. वही, 5.94 लाख मूल्य का 108 ग्राम सोना है. इनके पास 3 लाख मूल्य का पिस्टल और एक रायफल है. पत्नी के नाम भी एक राइफल है.
8 एकड़ से अधिक में कृषि योग्य भूमि: कुमार सर्वजीत के पैतृक गांव चहल मंडेला में 8 एकड़ से अधिक में कृषि योग्य भूमि है. बोधगया और पटना में एक फ्लैट भी है. वही, कुमार सर्वजीत की पत्नी के तीन बैंक खाते में लगभग 25 लाख 74 हजार है, जिसमें 16 लाख लाख बैंक लोन के है. कुमार सर्वजीत की पत्नी सीमा के पास 27 लाख 83 हजार मूल्य के सोना चांदी है.