गया: बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत रमना मोहल्ले के पास आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे. बाइक सवार अपराधियों ने फॉर्च्यून और तेल के थोक कारोबारी की प्रतिष्ठान में लूटपाट की. उसके बाद दुकान के ऊपर में रहे घर में भी जाकर डकैती की गई.
गया में 20 लाख की लूट : काफी देर तक परिवार के लोगों को पिस्तौल के नोक पर रखकर लगभग 20 लाख रुपए के कैश और जेवरात की लूट कर अपराधी फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी एएसपी के. रामदास मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.
" दुकान में लूटपाट करने के बाद अपराधी घर में दाखिल हो गए और वहां भी लूटपाट की. करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति की लूट की गई है. पुलिस से मांग करते हैं, कि शीघ्र अपराधियों को पकड़ा जाए."- रोहित कुमार साहू, पीड़ित कारोबारी
घर वालों को बंधक बनाया फिर लूटा:बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन की संख्या में आए थे. चार अपराधी सबसे पहले प्रतिष्ठान में दाखिल हुए और मौजूद कारोबारी को पिस्तौल के नोक पर कब्जे में ले लिया. यहां से जो भी कैश मिला, उसे लूटने के बाद अपराधी, व्यवसायी रोहित कुमार साहू के घर में भी दाखिल हो गए और फिर वहां भी लूटपाट की घटना की. वहां से भी कैश और जेवरात की लूट की गई. लूट की राशि करीब 20 लाख रुपए की बताई जा रही है. हालांकि घटना के तुरंत बाद एएसपी ने 9 लाख से ज्यादा की लूट की पुष्टि की थी.
व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट के बाद हड़कंप: बताया जा रहा है कि काफी देर तक अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी और उसके परिवार तक को दहशत में रखा. जानकारी के अनुसार शेरघाटी में रोहित कुमार की फॉर्च्यून और तेल की गोदाम है. ये इसके थोक कारोबारी बताए जाते हैं. नित्य दिन की तरह इन्होंने अपना प्रतिष्ठान खोला था. इसी क्रम में मौका देखकर सुबह करीब 8:00 बजे अपराधी वहां दाखिल हो गए. माना जा रहा है की रेकी करने के बाद अपराधी यहां पहुंचे थे. अपराधियों ने सबसे पहले गोदाम में लूटपाट की. उसके ऊपर जाकर घर में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
"डायल 112 को फोन करने के बावजूद भी पुलिस 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल शहर में है तब ये हाल है."- स्थानीय