बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में दिनदहाड़े डाका, थोक कारोबारी के दुकान और घर से 20 लाख के जेवर और कैश की लूट - Gaya Loot - GAYA LOOT

Gaya Loot: गया में अपराधियों ने कारोबारी के प्रतिष्ठान और फिर मकान में घुसकर जमकर लूटपाट की. शुक्रवार सुबह 8:00 बजे लूटपाट की भीषण घटना को शहर के बीचों बीच अंजाम देने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 20 लाख की संपत्ति की लूट की है.

GAYA LOOT
गया में लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 2:34 PM IST

गया में 20 लाख की लूट (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत रमना मोहल्ले के पास आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे. बाइक सवार अपराधियों ने फॉर्च्यून और तेल के थोक कारोबारी की प्रतिष्ठान में लूटपाट की. उसके बाद दुकान के ऊपर में रहे घर में भी जाकर डकैती की गई.

गया में 20 लाख की लूट : काफी देर तक परिवार के लोगों को पिस्तौल के नोक पर रखकर लगभग 20 लाख रुपए के कैश और जेवरात की लूट कर अपराधी फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी एएसपी के. रामदास मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.

गया में दिनदहाड़े डाका (ETV Bharat)

" दुकान में लूटपाट करने के बाद अपराधी घर में दाखिल हो गए और वहां भी लूटपाट की. करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति की लूट की गई है. पुलिस से मांग करते हैं, कि शीघ्र अपराधियों को पकड़ा जाए."- रोहित कुमार साहू, पीड़ित कारोबारी

घर वालों को बंधक बनाया फिर लूटा:बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन की संख्या में आए थे. चार अपराधी सबसे पहले प्रतिष्ठान में दाखिल हुए और मौजूद कारोबारी को पिस्तौल के नोक पर कब्जे में ले लिया. यहां से जो भी कैश मिला, उसे लूटने के बाद अपराधी, व्यवसायी रोहित कुमार साहू के घर में भी दाखिल हो गए और फिर वहां भी लूटपाट की घटना की. वहां से भी कैश और जेवरात की लूट की गई. लूट की राशि करीब 20 लाख रुपए की बताई जा रही है. हालांकि घटना के तुरंत बाद एएसपी ने 9 लाख से ज्यादा की लूट की पुष्टि की थी.

व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट के बाद हड़कंप: बताया जा रहा है कि काफी देर तक अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी और उसके परिवार तक को दहशत में रखा. जानकारी के अनुसार शेरघाटी में रोहित कुमार की फॉर्च्यून और तेल की गोदाम है. ये इसके थोक कारोबारी बताए जाते हैं. नित्य दिन की तरह इन्होंने अपना प्रतिष्ठान खोला था. इसी क्रम में मौका देखकर सुबह करीब 8:00 बजे अपराधी वहां दाखिल हो गए. माना जा रहा है की रेकी करने के बाद अपराधी यहां पहुंचे थे. अपराधियों ने सबसे पहले गोदाम में लूटपाट की. उसके ऊपर जाकर घर में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

लूट की घटना के बाद आक्रोश (ETV Bharat)

"डायल 112 को फोन करने के बावजूद भी पुलिस 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल शहर में है तब ये हाल है."- स्थानीय

लूट की घटना के बाद आक्रोश: वहीं, इस तरह की लूट की घटना के बाद शेरघाटी के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना है, कि पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक पुलिस पहुंची अपराधी सुरक्षित स्थान को जा चुके थे.

अचानक घुस आए अपराधी: वही, तेल फॉर्च्यून के थोक कारोबारी रोहित कुमार साहू ने बताया कि अचानक अपराधी सुबह में आए और गोदाम में दाखिल हो गए. इसके बाद लूटपाट की घटना की. पिस्तौल सटाकर घटना को अंजाम दिया. वहीं एएसपी ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

"9 लाख की लूट होने की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. सीसीटीवी फुटेज खंंगाले जा रहे हैं."- के. रामदास, एएसपी शेरघाटी

ये भी पढ़ें

गया में चावल व्यवसाई से लूट की घटना का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

VIDEO: गेंद की तरह हवा में उछाली गई बिस्कुट-कुरकुरे की पेटियां, देखिए कैसे लोगों ने लूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details