इंदौर:देशभर में सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चर्चित वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स अब आईटीआई छात्र बनाएंगे. दरअसल, हाल ही में भोपाल स्थित संत रविदास आईटीआई के छात्रों को इस आशय का प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया है. जिसके फलस्वरुप अब वंदे भारत ट्रेन के कुछ पार्ट्स बनाने की जिम्मेदारी आईटीआई छात्रों को दी गई है. जो अब वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में भी अपनी भागीदारी दिखाएंगे.
आईटीआई में ट्रेड वार 100% परसेंट एडमिशन जरूरी
इंदौर में आईटीआई रोजगार कार्यालय और ग्लोबल स्किल पार्क में एडमिशन और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के लिए कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल पहुंचे. राज्यमंत्री ने बताया, ''संत शिरोमणि रविदास स्किल्ड आईटी पार्क के आईटीआई छात्रों को यह प्रोजेक्ट दिया गया है, जिसके चलते हुए वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स बना रहे हैं.'' बैठक में निर्देश दिया कि संभाग के प्रत्येक आईटीआई में ट्रेडवार शत प्रतिशत सीट के लिए प्रवेश, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण तथा शत प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित कराए जाने की कार्रवाई की जाए. प्रत्येक आईटीआई द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों से जोड़ने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं.
बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए
गौतम टेटवाल ने कहा, ''प्रदेश के युवा स्किल्ड मैनपॉवर की तरह ट्रेंड हो सकें इसके लिए मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों के आईटीआई में सभी प्रकार के ट्रेड एवं प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा फील्ड और आवश्यकता के अनुसार स्किल को सिखाने में मध्य प्रदेश सरकार तमाम प्रयास कर रही है. आईटीआई करने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए. जिन भी आईटीआई में ट्रेड वार सीटें रिक्त है, वहां निर्धारित समयावधि में उक्त रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएं.''