छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नागवंशी समाज का गौरव दिवस महासम्मेलन, सीएम विष्णु देव साय ने क्या दी नसीहत - NAGVANSHI SAMAJ MAHA SAMMELAN

गजमाला में हुआ सीएम साय का शानदार स्वागत. बगीचा में बनेगा 1 करोड़ की लागत से सामाजिक भवन.

maha sammelan
नागवंशी समाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:48 PM IST

जशपुर: एक दिवसीय दौरे पर सीएम विष्णु देव साय जशपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री नागवंशी समाज के गौरव सम्मेलन में शामिल होने आए थे. सीएम ने इस मौके पर नागवंशी समाज के विकास के लिए कई विकास योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि बगीजा में एक करोड़ की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए तीन एकड़ की जमीन का पट्टा भी समाज को सौंपा गया.

नागवंशी समाज का गौरव सम्मेलन: सीएम ने सम्मेलन के मंच से कहा कि सभी समाज के विकास में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है. सीएम ने कहा कि सभी को शिक्षा हासिल करनी चाहिए. शिक्षा से समाज का विकास और इंसान की तरक्की होती है. सीएम ने कहा कि नशा का सेवन भी लोगों को छोड़ देना चाहिए. नशा समाज में घुन की तरह काम करता है. इंसान की जिंदगी को बर्बाद कर देता है. समाज के विकास में भी नशा रोड़ा बनता है.

सीएम विष्णु देव साय हुए शामिल (ETV Bharat)

हमारी युवा पीढ़ी नशे के रास्ते पर नहीं जाए इसके लिए सबको काम करना होगा. आदिवासी समाज के प्रमुखों को चाहिए कि वो युवाओं को सही रास्ते पर लाने का काम करें. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

केंद्रीय योजनाओं की तारीफ:सीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार युवाओं और आदिवासियों के लिए काम कर रही है. सीएम ने कहा कि नवा रायपुर में आदिवासी समाज के आदर्श महापुरुषों की गाथा को बताने के लिए संग्रहालय का निर्माण भी करा रहे हैं. सीएम ने कहा कि बनने वाले संग्रहालय का उदघाटन पीएम मोदी के हाथों कराया जाएगा.

सोशल मीडिया और फोन पर सीएम की नसीहत: सम्मेलन में सीएम ने कहा कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का आज कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. हमारे युवा फेसबुक पर दोस्ती कर अपना सबकुछ लुटा दे रहे हैं. घर के बड़े लोगों को चाहिए कि वो बच्चों पर ध्यान रखें. बच्चों के बीच अच्छी शिक्षा जाए इसपर विचार करें. बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. सीएम ने इस मौके पर आदिवासी बच्चों के बीच जाति प्रमाण पत्र भी बांटे.

अटल सुशासन चौपाल में सीएम की बड़ी घोषणा, समय पर होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: सीएम साय की बड़ी घोषणा, नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायत में बनेंगे अटल परिसर
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार, लेकिन करना होगा इंतजार: सीएम विष्णुदेव साय

ABOUT THE AUTHOR

...view details