सरगुजा : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, गतका खेलों की मेजबानी का अवसर सरगुजा सम्भाग को मिला. यह प्रतियोगिता अम्बिकापुर में 1 सितंबर को शुरू हुई. चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्थानीय शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इस दौरान राज्य के सभी संभाग सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से कुल 860 खिलाड़ी शामिल हुये. सांसद चिंतामणि महराज ने समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिया.
पहली बार पारंपरिक खेल गतका को किया शामिल : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय खेल में पहली बार सिख समाज के पारंपरिक खेल गतका को शामिल किया गया. यह पहले मुख्य रूप से पंजाब में खेला जाता था या डिफेंस ट्रेनिंग के बतौर गुरुद्वारे में बच्चों को सिखाया जाता था. अब इस खेल को भारत में राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है. इसके खिलाड़ी स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
"गतका ओलंपिक में जायेगा तो और अच्छा लगेगा" :खिलाड़ी साहेब वीर सिंह कहते है कि "मैं रायपुर से आया हूं. 2 वर्ष से गतका खेल रहा हूं. पहले ये नगर कीर्तन में होता था. अब गेम में फाइट हो रही है तो हम भी खेल रहे हैं. मैं स्टेट और नेशनल खेल चुका हूं. 2 स्टेट में सिल्वर और एक नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल लगा था." वहीं खिलाड़ी हरिओम सिंह पवार कहते हैं "लगभग 3 साल हो गए गतका सीखते हुए. मैं दो बार स्टेट ओपन खेला हूं. दोनों में ही ब्रॉन्ज मेडल लगा था.''