उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसमान छूते लहसुन के दाम गिरे, कीमतों में आई गिरावट, जानिए इस सप्ताह सब्जियों के ताजा भाव - GARLIC PRICES BECOME CHEAPER

आलू से लेकर टमाटर, गाजर, पालक समेत कई सब्जियां हुईं सस्ती.

ETV Bharat
लहसुन के कीमतों में आई भारी कमी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:22 PM IST

लखनऊ : पिछले एक साल से अचानक ही लहसुन की कीमतें आसमान छूने लगी थी. हालत ऐसी हो गई थी कि लोगों ने लहसुन खरीदना ही बंद कर दिया था. मंडी में ही लहसुन 300 से 400 रुपए किलो बेची जा रही थी. मार्केट में आते-आते इसकी कीमतें और भी ज्यादा हो जा रही थी. लेकिन अब जैसे ही मार्केट में लहसुन आयी, इसकी कीमतें धड़ाम से नीचे आ गई है.

बारिश से फसल खराब होने की वजह से बढ़ी थी कीमत :मार्केट में जो लहसुन 300 रुपए किलो बिक रहा था. अब इसकी कीमत 150 से 200 तक आ गई है. देश में मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में लहसुन की उपज सबसे अधिक होती है. लेकिन इस साल बारिश से फसल खराब होने की वजह से, लहसुन की कीमत काफी ज्यादा हो गई थी. आलम ऐसा था कि लोगों ने बिना लहसुन के खाना बनाना शुरू कर दिया था.

सब्जी थोक फुटकर
लहसुन 150 200-250
आलू 12 20
प्याज 20 -25 40
टमाटर 12 30
अदरक 30 80
पालक 10 20
धनिया 15 50
नीम्बू 30 60
परवल 150 200
भिंडी 60 80
हरी मिर्च 40 50
लौकी 10 20
तोराई 40 50
गाजर 20 30


दिल्ली से लाया जा रहा लहसुन :दुबग्गा मंडी के होलसेल व्यापारी रजि अहमद ने बताया कि मंडी में अब लहसुन दिल्ली से लाया जा रहा है. इन्हें अफगानिस्तान से इम्पोर्ट किया गया है. जिसकी वजह से सप्लाई में सुधार हुआ है और यही कारण है कि कीमतों में गिरावट आयी है. अब लहसुन मंडी में 150 से 200 सौ रुपये किलो आ गया है. इसकी वजह से रिटेलर्स क्विंटल में इसकी खरीददारी कर रहे हैं. अनुमान है कि अभी अगले साल तक कीमतें और भी ज्यादा कम हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें :यूपी के मिनी महाकुंभ में अब तक चट हो गए 16 लाख के भुने आलू, दुकानदार मालामाल, क्या है रेसिपी-कितना मुनाफा जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details