विकासनगर: जौनसार बावर के किसानों ने कृर्षि में अब अनेक बदलाव करके अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत कोठा तारली गांव के किसान पिछले एक दो साल से लहसुन की खेती करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और आय में वृद्धि कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि उन्हें पिछले साल अच्छा मुनाफा हुआ है. हर परिवार को एक लाख से करीब चार लाख रुपए तक की आमदनी हुई है.
कृषि प्रदान क्षेत्र है जौनसार बावर:बता दें कि जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र कृषि प्रदान क्षेत्र है. यहां पर अधिकतर कृर्षि भूमि आसमानी बारिश पर निर्भर करती है. साथ ही यहां के किसान पशुपालन भी करते हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के सभी किसान अच्छी फसलों की पैदावार करने के लिए पशुओं के गोबर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा खाने में इस्तेमाल होने वाले यहां के कंद रूपी मसालों का स्वाद भी अनोखा होता है. जौनसार बावर क्षेत्र में मिर्च, आलू और हल्दी का भी उत्पादन होता है.