श्रीनगर में प्रचार अभियान के दौरान गोदियाल ने योगी को बताया 'गुरू भाई. श्रीनगर:यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को पौड़ी जिले के श्रीनगर में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन उनके चुनावी जनसभा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने सीएम योगी के लिए बड़ी बात कही है.
सतपुली में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने योगी आदित्यनाथ को गुरू भाई बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ गुरू गोरखनाथ के चेले हैं और वो (गणेश गोदियाल) बाबा केदार के चेले हैं. इस रिश्ते से योगी आदित्यनाथ उनके गुरू भाई हुए. लेकिन जिस प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए वो श्रीनगर पहुंच रहे हैं, वो अमित शाह के चेले हैं.
गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें मालूम है कि योगी आदित्यनाथ दबाव में प्रचार करने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं, क्योंकि योगी उनका विरोध नहीं करता चाहते. आगे गोदियाल ने कहा कि, जिनका रोल उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए रहा है, सुगबुगाहट है कि उनका वही रोल यूपी के मुख्यमंत्री के पीछे भी शुरू है. उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान पर पूरा विश्वास है और उन्हें पता है कि जो भी होगा अच्छा होगा. गणेश गोदियाल ने ये बयान सतपुली में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया.
गौर है 14 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस चुनावी जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा विधायक भी मौजूद रहेंगे. भाजपा ने योगी की जनसभा में 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस के एक एडीशनल एसपी, तीन डिप्टी एसपी श्रीनगर में मौजूद रहेंगे जबकि 400 से अधिक जवानों की ड्यूटी इस चुनावी सभा के दौरान रहेगी. जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःविपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कांग्रेस को बताया देश की समस्या, बोले- अपराधियों को अपराध लायक नहीं छोड़ूंगा