ऋषिकेश: उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिसके तहत लिसा डिपो की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. दरअसल आज उत्तराखंड वन विभाग के गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार ने इंदिरा नगर स्थित लिसा डिपो का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने लिसा डिपो की सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया और लिसा डिपो की निगरानी 24 घंटे करने के निर्देश दिए.
लिसा डिपो में होगा पानी का छिड़काव:गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग की वजह से लिसा डिपो की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित है, क्योंकि लिसा डिपो बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसे में प्रमुखता यही रहती है कि समय से लिसा महंगे दामों पर बिक जाए. जिससे डिपो में स्पेस बना रहे. फिलहाल कर्मचारियों को दोपहर और शाम के समय लिसा डिपो में पानी का छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया गया है.