उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों में लगी आग को लेकर वन अधिकारी चिंतित, गढ़वाल प्रमुख ने लीसा डिपो का किया निरीक्षण - Forests Fire of Uttarakhand - FORESTS FIRE OF UTTARAKHAND

Forests Fire in Uttarakhand उत्तराखंड वन विभाग के गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार इंदिरा नगर स्थित लिसा डिपो का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को लिसा डिपो की निगरानी 24 घंटे करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 5:42 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:47 PM IST

जंगलों में लगी आग को लेकर वन अधिकारी चिंतित (ईटीवी भारत)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिसके तहत लिसा डिपो की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. दरअसल आज उत्तराखंड वन विभाग के गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार ने इंदिरा नगर स्थित लिसा डिपो का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने लिसा डिपो की सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया और लिसा डिपो की निगरानी 24 घंटे करने के निर्देश दिए.

लिसा डिपो में होगा पानी का छिड़काव:गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग की वजह से लिसा डिपो की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित है, क्योंकि लिसा डिपो बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसे में प्रमुखता यही रहती है कि समय से लिसा महंगे दामों पर बिक जाए. जिससे डिपो में स्पेस बना रहे. फिलहाल कर्मचारियों को दोपहर और शाम के समय लिसा डिपो में पानी का छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया गया है.

उत्तराखंड में आग से धधक रहे जंगल:नरेश कुमार ने बताया कि इस काम के लिए अतिरिक्त फायर कर्मियों को रखने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में अभी तक 300 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें 350 हेक्टेयर जंगल के जलने का नुकसान हुआ है, इसलिए वन विभाग की चिंता इस बार गर्मी को देखते हुए बड़ी हुई है. इसके अलावा गढ़वाल प्रमुख ने ग्रामीणों से आग को काबू करने और जंगलों को आग से बचने के लिए सहयोग मांगा गया है. वहीं, सहयोग देने वाले ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 2, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details