श्रीनगर: शहर क्षेत्र में कूड़े का निस्तारण एक बड़ी समस्या रहती है. यहां लगभग हर दिन 10 टन कूड़ा निकलता है, जबकि ये आंकड़ा तब बड़ा हो जाता है, जब महीने भर का 300 टन कूड़ा जमा हो जाता है. श्रीनगर में निगम क्षेत्र में कुल 40 वोर्ड है, जहां से कूड़ा एकत्र किया जाता है. ऐसे में इस कूड़े को निस्तारित करना एक चुनौती रहती है. लेकिन अब नगर निगम श्रीनगर प्रशासन ने इसका रास्ता निकाल लिया है. अब निगम इस कूड़े से खाद बनाने लगा है.
नगर निगम क्षेत्र में रोजाना इकट्ठा होने वाले कूड़े कचरे से निगम प्रशासन अब जैविक खाद बना रहा है. गिरगांव के समीप निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में जैविक खाद बनाई जा रही है. प्रथम चरण में 13 टन जैविक खाद तैयार की गई है. इसे अभी लोगों को निशुल्क बांटा जा रहा है भविष्य में इस इस जैविक खाद को बाजार में भी दिया जाएगा, जिससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी. इस जैविक खाद को बढ़ावा देने को लेकर नगर निगम आयुक्त नुपुर वर्मा की पहल पर निगम सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.