नई दिल्ली: दिल्ली में गंदगी और कूड़े के पहाड़ चुनावी मुद्दा बन रहे हैं, लेकिन क्या इसका कोई ठोस हल निकलेगा ? राजधानी में हर दिन 11,300 टन कचरा निकलता है, लेकिन लैंडफिल साइटें भर चुकी हैं और नए समाधान नहीं हैं. गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट के आसपास रहने वाले लाखों लोग बदबू और प्रदूषण से परेशान हैं, लेकिन राजनीतिक दलों की प्राथमिकता में ये कूड़ा भले ही नजर ना आ रहा हो लेकिन लोगों के जेहन में स्वच्छता का मामला सर्वोपरि है.
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने उठाया मुद्दा :आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ट्रक भरकर कूड़ा डलवाया था. इस बार के चुनाव में कूड़े का पहाड़ लोगों के लिए कितना बड़ा मुद्दा है इसपर ईटीवी भारत ने गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट के पास मुल्ला कॉलोनी में रह रहे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने समस्याएं बताते हुए अपना दर्द बयां किया. हर दिन करीब 3,300 टन कचरा निस्तारित नहीं हो पा रहा.
मच्छरों के चलते फैल रहा डेंगू और मलेरिया :25 साल से मुल्ला कॉलोनी में रह रहे शहाबुद्दीन ने ईटीवी भारत को बताया कि कूड़े के पहाड़ के पास बहने वाला नाला हमेशा भरा रहता है.गंदगी के कारण इलाके में बीमारियां फैल रही हैं. हर सरकार कहती है कि कूड़ा हटाएंगे, लेकिन कभी नहीं हटता. मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि डेंगू और मलेरिया आम हो गया है. महेंद्र कुमार का कहना है कि गरीबों को बदबू में रहने के लिए छोड़ दिया गया है. सरकार कोई भी आए, हमारी परेशानी नहीं समझती. पैसे वालों के लिए हर सुविधा मिलती है, लेकिन हमें सिर्फ वादे मिलते हैं.
लोगों को कूड़ा हटाने वाली सरकार का इंतजार :मोहम्मद जुल्फिकार 32 साल से इसी इलाके में रह रहे हैं. उन्होंने बताया किकूड़े की बदबू से घर में मेहमान तक नहीं आना चाहते. सरकार हर चुनाव में इस समस्या को हल करने का दावा करती है, लेकिन कूड़े का पहाड़ जस का तस है. अब चुनाव आया है, तो फिर से नेता कूड़ा हटाने की बात करेंगे, लेकिन हमें भरोसा नहीं रहा.
चुनाव में कूड़े का पहाड़ बना है बड़ा मुद्दा :अल्ताफ आलम का कहना है कि प्रदूषण और बदबू के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. हर चुनाव में कूड़े का पहाड़ मुद्दा बनता है, लेकिन 5 साल बाद भी यह पहाड़ नहीं हटता. इस बार भी सिर्फ वादे होंगे, हमें नहीं लगता कि सरकार इसे हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी.