जैसलमेर:स्वर्णनगरी में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की धूम है.शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में गरबा व डांडिया कार्यक्रमों के माध्यम से लोग देवी की आराधना कर रहे हैं. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही डांडियों की खनक सुनाई देने लगती है. जैसलमेर शहर के सारदा पाड़ा, मैनपुरा मोहल्ला, सरस्वती वाटिका, जीवणियाई तालाब स्थित हिंगलाज माता मंदिर परिसर में गरबा महोत्सव में आस्था व श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है.
गरबा समिति अध्यक्ष नमिता जगदीश डलोरा ने बताया कि शहर के मुख्य आस्था स्थल जीवणियाई तालाब के पास स्थित हिंगलाज माता के मंदिर परिसर में गरबा की धूम है. विभिन्न गीतों पर डांडिया नृत्य करते लोगों को जोश देखते ही बन रहा है. जैसलमेर के ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति की ओर से 9 दिवसीय गरबा का आयोजन करवाया जा रहा है.