कवर्धा: कुकदूर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में नशे की बड़ी खेप जा रही है. गाड़ी में गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर भी सवार हैं. पुलिस ने सूचना की पुष्टि होने के बाद तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मुखबिर के बताए वाहन को जब पुलिस ने रोका तो उस गाड़ी में शकरकंद लोड था. पुलिस को लगा कि खबरी ने गलत इन्फॉर्मेशन दे दी है. पर जब कुकदूर पुलिस ने शकरकंद की बोरियों को हटाया तो नीचे से 245 किलो गांजा बरामद हुआ.बरामद किए गए गांजे की कीमत 61 लाख से ज्यादा है.
61 लाख का गांजा बरामद:पकड़े गए गांजे की कीमत 61 लाख 27 हजार रुपए है. गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर भी पकड़े गए हैं. कुकदूर पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान की मॉनिटरिंग खुद कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी कड़ी में पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी. पकड़े गए लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए दोनों लोगों पर केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल जवानों को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.