दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के जेल से बाहर आते ही नोएडा पुलिस अलर्ट

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हत्या समेत करीब 60 आपराधिक मामले दर्ज. ग्रेटर नोएडा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड़ पर.

दीपावली से पहले गैंगस्टर सुंदर भाटी को मिली जमानत
दीपावली से पहले गैंगस्टर सुंदर भाटी को मिली जमानत (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा: हाल ही में गैंगस्टर सुंदर भाटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, और उसके बाद वह जेल से रिहा हो गया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है, खासकर ग्रेटर नोएडा में, जहां सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड घोषित कर दिया गया है.

सुंदर भाटी पर गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या, अवैध वसूली और जानलेवा हमले के साथ ही 60 से अधिक आपराधिक मामले शामिल हैं. उसकी दुष्कर्मों की लम्बी चौड़ी फेहरिस्त में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेश भाटी और स्क्रैप माफिया के बड़े भाई हरेंद्र नागर की हत्या के मामले भी शामिल हैं. हालांकि, गौतमबुद्ध नगर न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर दी.

वहीं दिपावली से पूर्व सुन्दर भाटी के छूटने के चलते अब ग्रेटर नोएडा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड़ पर है. सूत्रों की माने तो इंटेलिजंस को भी सक्रिय कर दिया गया है. ताकि पूरी गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके. वर्तमान समय मे बताया जा रहा है कि सुंदर भाटी दिल्ली के मयूर विहार में रह रहा है. वहीं अपने गांव कासना थाना क्षेत्र के घंघोला भी आता रहेगा.

बड़े माफियाओं से जुड़े है सुन्दर भाटी के तार:सुंदर भाटी के भाई प्रताप पटवारी की नरेश भाटी गैंग ने हत्या करवाई, जबकि नरेश भाटी की हत्या में सुंदर भाटी का नाम आया था. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई कई सनसनीखेज हत्याओं में एक दूसरे गैंग के लोग जुड़ते चले गए. सुंदर भाटी की गैंग से कई कुख्यात अपराधी बलराज भाटी, अनिल भाटी, योगेश, सिंह राज, संजय, जुड़े, जबकि नरेश भाटी गैंग से भी अनिल दुजाना, योगेश डबरा, नंदू रावण, सहित उमेश पंडित सहित कई बदमाश जुड़ गए.

यह भी पढ़ें-कुख्यात माफिया सुंदर भाटी की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस लगातार कुख्यात के खिलाफ चला रही अभियान

दोनों गैंगस्टरों ने गौतमबुद्ध नगर में काफी दिनों तक अपने-अपने क्षेत्र में बादशाहत रखी. ये लोग सरिया, बालू, पानी की सप्लाई, कंपनियों में लगने वाले ट्रांसपोर्ट और जमीनों की खरीद फरोख्त में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने लगे. देखते ही देखते गौतमबुध नगर में माफियाओं का राज कायम हो गया. ये लोग व्यापारियों से रंगदारी वसूलने और पैसा ना देने पर उनकी हत्या करने के लिए मशहूर हो गए. अपराध जगत में चर्चा है कि सुंदर भाटी ने जेल में रहते रहते ही अपने कई दुश्मनों को मरवा दिया. जिसमें प्रमुख रूप से नंदू रावण और अनिल दुजाना शामिल हैं. बताया जा रहा कि अपने सारे कांटे को दूर करके वह बाहर निकला है. सूत्रों के अनुसार सुंदर भाटी के कुख्यात बदमाश सुभाष ठाकुर, लॉरेंस बिश्नोई, सुनील राठी, माफिया डॉन बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह से भी गहरे संबंध हैं.

यह भी पढ़ेंःDelhi: कुम्हारों को नहीं मिल पा रहा इलेक्ट्रिक भट्ठियों का लाभ, पारंपरिक भट्ठियों से फैल रहा प्रदूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details