गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले दिनों हुए क्लब ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ली है.
रोहित गोदारा ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी :गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मंगलवार 10 दिसंबर को नाइट क्लब के बाहर सुबह-सुबह दो धमाके किए गए थे. ब्लास्ट के पीछे पहले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने की आशंका जताई जा रही थी क्योंकि ब्लास्ट का पैटर्न चंडीगढ़ के क्लब के सामने हुए ब्लास्ट से मिलता-जुलता था. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया था और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी भी आग से जल गई थी. हांलांकि ब्लास्ट किसने करवाया था, ये बात साफ नहीं हो सकी थी. क्लब के बाहर ब्लास्ट के दो दिन बाद अब लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. वहीं पुलिस ने बम फेंकने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ लगातार जारी है.
सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी धमकी :सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिखा है कि "चंडीगढ़ के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट के पीछे उनका हाथ है. आगे लिखा गया है कि इस तरह के क्लब के मालिक करोड़ों रुपए कमाते हैं, अब इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. ये तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था, इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे चेतावनी मत समझना, जो बोलते हैं वो करते हैं." हालांकि पोस्ट के पीछे की हकीकत पुलिस तफ्तीश के बाद ही निकलकर सामने आ पाएगी.