हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था - GURUGRAM CLUB BLAST UPDATE

हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर फेंके गए बमों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है.

Gangster Rohit Godara close to Lawrence Bishnoi took responsibility for the blast in Gurugram club
गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 7:08 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले दिनों हुए क्लब ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ली है.

रोहित गोदारा ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी :गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मंगलवार 10 दिसंबर को नाइट क्लब के बाहर सुबह-सुबह दो धमाके किए गए थे. ब्लास्ट के पीछे पहले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने की आशंका जताई जा रही थी क्योंकि ब्लास्ट का पैटर्न चंडीगढ़ के क्लब के सामने हुए ब्लास्ट से मिलता-जुलता था. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया था और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी भी आग से जल गई थी. हांलांकि ब्लास्ट किसने करवाया था, ये बात साफ नहीं हो सकी थी. क्लब के बाहर ब्लास्ट के दो दिन बाद अब लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. वहीं पुलिस ने बम फेंकने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ लगातार जारी है.

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी (Etv Bharat)

सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी धमकी :सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिखा है कि "चंडीगढ़ के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट के पीछे उनका हाथ है. आगे लिखा गया है कि इस तरह के क्लब के मालिक करोड़ों रुपए कमाते हैं, अब इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. ये तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था, इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे चेतावनी मत समझना, जो बोलते हैं वो करते हैं." हालांकि पोस्ट के पीछे की हकीकत पुलिस तफ्तीश के बाद ही निकलकर सामने आ पाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक

ये भी पढ़ें :CLAT 2025 में फरीदाबाद के सक्षम गौतम बने ऑल इंडिया टॉपर, सुनिए कैसे क्रैक किया एग्जाम

ये भी पढ़ें :दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details