राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lawrence Bishnoi : 2018 में दी थी सलमान को मारने की धमकी, 2024 में पहला कत्ल ! - LAWRENCE BISHNOI GANG

लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क राजस्थान समेत कई राज्यों तक फैला है. अब उसका भाई अनमोल ऑपरेट करता है. 2018 में पहली बार सलमान को धमकी.

Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 6:40 PM IST

जोधपुर:मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने इसलिए हत्या कर दी कि वह सलमान खान का दोस्त है. हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली है. लॉरेंस गैंग ने कहा है कि जो सलमान खान का दोस्त होगा वह हमारा दुश्मन है. 2018 में सलमान को लॉरेंस द्वारा खुली धमकी देने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी की हत्या हुई है.

इससे पहले लॉरेंस के गुर्गों ने कई बार सलमान खान को धमकियां दी, उनके घर तक पहुंच गए, लेकिन पहली बार सलमान के दोस्त पर हाथ डाला है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या कहीं लॉरेंस इस बहाने बॉलीवुड में दहशत फैलाकर अपनी धाक तो नहीं जमा रहा. अब पुलिस गुजरात की साबरमति जेल में बंद लॉरेंस से पूछताछ करने की तैयारी में हैं, जबकि सलमान से लॉरेंस ने खुली दुश्मनी का ऐलान जोधपुर जेल में रहते हुए किया था.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कहानी (ETV Bharat Jodhpur)

2018 में जब जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में लॉरेंस आया तो उसने कोर्ट परिसर में कहा था कि सलमान खान को इसी जोधपुर में जान से मारेंगे, तब पता चलेगा हम क्या कर सकते हैं? सलमान को धमकी देने की घटना के तार जोधपुर से जुड़े थे, जिसको लेकर मुंबई पुलिस एक आरोपी को यहां से पिछले वर्ष पकड़ कर ले गई थी. लॉरेंस के इशारे पर ही राजस्थान के बदमाश संपत नेहरा ने सलमान के घर की रेकी की थी, जिसके बाद फायरिंग भी हुई थी.

क्यों है सलमान से दुश्मनी ? : 1998 में सलमान खान ने फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग जोधपुर में की थी. इस दौरान कांकाणी गांव की सरहद और घोड़ा फार्म हाउस में हिरण शिकार की घटनाएं हुईं. इनमें चिंकारा का भी शिकार हुआ था. सलमान खान को वन विभाग और बाद में पुलिस ने आरेापी बनाया, जिसके चलते सलमान को जोधपुर जेल में रहना पड़ा था. 2017 में पहली बार जब लॉरेंस का नाम जोधपुर में सामने आया था, तब उसके गुर्गों ने जोधपुर में एक डॉक्टर व एक ट्रैवल्स कंपनी के मालिक से रंगदारी वसूलनी चाही थी.

पढ़ें :सलमान और करीबियों को टारगेट कर बॉलीवुड में खौफ फैलाना चाह रहा लॉरेंस गैंग!

जोधपुर पुलिस जब उसे पंजाब से लेकर आई तो यहां जेल गया. जेल में उसे कई आरोपी मिले, तब उसे सलमान का पता चला. जब वह पेशी पर आया तो उसने सलमान को मारने की धमकी दी थी. इसकी वजह सलमान द्वारा हिरण का शिकार करना था, क्योंकि बिश्नोई समाज वन्य जीवों की रक्षा करता है. हालांकि, बाद में बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए सलमान के कई दोस्तों ने प्रयास किए थे.

मूसेवाला के पिता और सलमान को भेजा ई-मेल : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद गत वर्ष अप्रैल में उसके पिता और सलमान खान को ई-मेल कर हत्या करने की धमकी दी गई थी. वो ई-मेल जोधपुर के लूणी क्षेत्र के युवक द्वारा किया गया था, जिसकी तलाश में पंजाब पुलिस और मुंबइ पुलिस दोनों की टीमें जोधपुर आईं थीं. हालांकि, पंजाब पुलिस के आने से पहले मुंबई पुलिस की इतला पर जोधपुर पुलिस ने ई-मेल भेजने वाले धाकड़राम को पकड़ कर सौंप दिया था. इससे पहले मार्च में भी डांगिवास क्षेत्र से एक नाबालिग द्वारा सोशल मीडिया से धमकी दिलवाई गई थी, जिसको लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आई थी.

पढ़ें :लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान को खुली चेतावनी, अगर माफी नहीं मांगी तो..हम कभी भी...', जानें पूरा मामला

सलमान के दो मामले, दोनों हाई कोर्ट में : साल 1998 के अक्टूबर महीने में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव की सरहद पर काले हिरणों का शिकार का आरोप लगा था, जिसमें सलमान को पांच साल की सजा हुई. सलमान को जेल जाना पड़ा. जमानत पर बाहर आने के बाद मामले को उपरी अदालत में चुनौती दी गई, जबकि सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था.

पढ़ें :Blackbuck Poaching Case : सैफ अली सहित अन्य के खिलाफ लीव टू अपील पर 16 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

इसी तरह से सलमान पर लाइसेंस अवधि खत्म होने के बाद भी हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ, लेकिन उसमें सलमान बरी हो गए, जिसके विरुद्ध सरकार ने आगे याचिका लगा थी. अब दोनों याचिकाएं सलमान के आग्रह पर हाई कोर्ट में चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details