छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में गैंगवार करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस - जगदलपुर में गैंगवार

Gangstar arrested in Jagdalpur: जगदलपुर में पुलिस ने शुक्रवार को 6 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन गैंगस्टरों ने बुधवार देर रात एक शख्स पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को बदमाशों का जुलूस शहर भर में निकाला.

Gangstar arrested in Jagdalpur
जगदलपुर में गैंगस्टर गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:35 PM IST

गैंगवार करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

जगदलपुर: जगदलपुर में पिस्टल से जान से मारने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने नया बस स्टैंड में बुधवार की रात दूसरे गैंग के सरगना को पिस्टल से मारने की कोशिश की. हालांकि वो सफल नहीं हो पाए. मामले में जानकारी के बाद 6 बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों का शहर में जुलूस भी निकाला.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बुधवार की रात नया बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय के पास अमित शर्मा नामके शख्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. फिर बदमाशों ने पिस्टल भी चलाया. हालांकि अमित किसी तरह वहां से भाग निकले. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने टीम गठित कर जांच तेज कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अमित शर्मा नाम के शख्स पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि किसी तरह वो बच गए. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया. टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. -शलभ सिन्हा, बस्तर एसपी

सभी आरोपी गिरफ्तार:जानकारी के मुताबिक 4 लोग हमले के दौरान मौजूद थे, जबकि दो लोग जो मास्टरमाइंड थे वो भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. आरोपियों में राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर चालान और मो. अल्ताफ को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के बयान के आधार पर दो अन्य आरोपी त्रिनाथ दुर्गा और हेमंत ध्रुव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, एसपी ने ऐसे ही असामाजिक तत्वों और बदमाशों को चेतावनी भी दी.

विधानसभा में डिप्टी सीएम ने नक्सली हमलों को लेकर विपक्ष को दिया जवाब
दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने किया पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details