छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंगरेल डैम होगा और ज्यादा सुंदर, सुविधाजनक व रोमांचित, कलेक्टर ने बनाया मास्टर प्लान - GANGREL DAM

धमतरी में गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने अधिकारियों की बैठक ली.

Gangrel Dam
गंगरेल डैम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 8:54 AM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध देश-विदेश तक फेमस है. यहां का खूबसूरत नजारा, मिनी गोवा, बोटिंग पॉइंट पर्यटकों को काफी लुभाता है. इसे और संवारने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को पर्यटन समिति की बैठक ली.

धमतरी में पर्यटन समिति की बैठक: रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैंप, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती माता मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें, झूलों, गार्डन की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये.

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल को बनाया जाएगा और खूबसूरत: कलेक्टर नम्रता गांधी ने गंगरेल बांध को पर्यटन के क्षेत्र में और ज्यादा सुन्दर, सुविधाजनक व रोमांचित बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनायें हैं, इस लक्ष्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे, ताकि प्रदेश के दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अपनी अच्छी यादें लेकर यहां से जाये.

गंगरेल बांध को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी की अधिकारियों के साथ बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में पर्यटन को बढ़ावा देने बैठक: कलेक्टर गांधी ने वन प्रबंधन समिति गंगरेल और मरादेव के आय व्यय, हर महीने धमतरी आने वाले पर्यटक, रिसोर्ट में पर्यटकों के उपयोग के बाद फेंके गए कचरे का संग्रहण एवं निष्पादन की जानकारी ली. इसके साथ ही गीला और सूखा कचरा संग्रहण एवं निष्पादन, पॉलीथिन की जगह पेपर बैग और दोना पत्तल का उपयोग, पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने के लिए चिन्हांकित स्थल, गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन जैसे कई विषयों पर मीटिंग में चर्चा हुई.

विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंगरेल डैम में पर्यटकों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं: मीटिंग के बाद कलेक्टर ने बताया कि गंगरेल और नरहरा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बैठक रखी गई थी. पिछले 1 साल में जो प्रयास हुए हैं और जेएफएमसी के हैंडओवर लेने से उनको जो फायदा हुआ है. और उनसे उनके द्वारा जो प्रबंधन किए जा रहे हैं और सैलानियों के लिए और बेहतर प्रबंधन कैसे किये जायें इसके लिए बैठक रखी गई थी. बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गंगरेल बांध (ETV Bharat Chhattisgarh)
कलेक्टर नम्रता गांधी होंगी पुरस्कृत, धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार
नगर घड़ी बता रही राहगीरों को गलत समय, छह महीने से एक ही जगह अटकी सुई
धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details