दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन की मौत, रेलवे कर्मचारियों ने बाधित किया ट्रैक - GANGMAN DIES IN GHAZIABAD

-पटरी पर वेल्डिंग का काम कर रहा था गैंगमैन - रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की बाधित - ट्रांसफर लेकर गाजियाबाद आया था गैंगमैन

गाजियाबाद में गैंगमैन की मौत
गाजियाबाद में गैंगमैन की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2024, 8:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गैंगमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत होने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित कर करीब घंटे भर तक प्रदर्शन किया, जिसके चलते लूप लाइन बाधित रही. घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम भी मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों को समझाया. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हुआ.

सूत्रों के मुताबिक रेल आवागमन फिलहाल बहाल कर दिया गया है. हालांकि, इस घटना से क्षेत्र में कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई सीपीआरओ (एनआर) ने रेल आवागमन बहाल होने की जानकारी दी. मौके पर मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, गैंगमैन चंद महीने पहले ही ट्रांसफर लेकर गाजियाबाद आया था. घटना के सामय गैंगमैन पटरी पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. आरोप है कि ट्रेन दिल्ली की तरफ से आ रही थी और लोको पायलट ने हॉर्न नहीं दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: चोर समझकर घर के बाहर बैठे दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

यह रहा कारण:मौके पर दो लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है और ट्रैकमैन का काम किया करता था. मृतक की उम्र करीब 28 साल थी. व्यक्ति की मौत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शाहदरा में एक मकान में लगी भीषण आग, मां बेटे की मौत, परिवार के चार सदस्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details