छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में गंगा दशहरा, कन्हर नदी के तट पर भव्य गंगा आरती, लोगों ने लिया ये संकल्प - Ganga Dussehra - GANGA DUSSEHRA

Ganga Aarti गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को रामानुजगंज की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हर नदी के तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए. सभी ने नदी को साफ रखने का संकल्प भी लिया. Ganga Dussehra, Mahamaya Temple Ghat in Ramanujganj

Ganga Dussehra in Ramanujganj
रामानुजगंज में गंगा दशहरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:32 AM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज में महामाया मंदिर घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर धूमधाम से गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. कन्हर नदी के घाटों पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए. गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा गया.

क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा:पुजारी विनय पाण्डेय ने बताया "ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्यौहार श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार राजा भगीरथ के कठोर तपस्या करने से गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई हैं." गंगा दशहरा के मौके पर रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया और गंगा आरती उतारी गई.

रामानुजगंज में गंगा दशहरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
कन्हर नदी को स्वच्छ बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी: गंगा दशहरा के मौके पर कन्हर नदी के तट पररामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल भी पहुंचे. उन्होंने गंगा मां की आरती उतारी और पूजा अर्चना की. कन्हर नदी में नाले के जरिए गंदा पानी जाने पर रमन अग्रवाल ने कहा " एनीकट के मरम्मत प्रोजेक्ट में कन्हर नदी में नाले के गंदा पानी को बाहर निकालने की भी योजना शामिल है. उसकी कार्ययोजना जल संसाधन विभाग के द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है. वाटर ड्रैनेज सिस्टम जल्द से जल्द शासन की तरफ से स्वीकृत हो जाएगा. "
रामानुजगंज में गंगा दशहरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

छठ घाट का होगा निर्माण:रामानुजगंज में बड़ी संख्या में यूपी औ बिहार के लोग रहते हैं. छठ पूजा पर कन्हर नदी के चारों तरफ काफी भीड़ लग जाती है. नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि अगले गंगा दशहरा से पहले नए छठ घाट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

आज पानी पीना है वर्जित, जानिए क्यों - Ekadashi 2024
CCPL FINAL 2024 में Raipur Rhinos बना चैंपियन, बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराया - CCPL final 2024
रायपुर में सामाजिक समूह ने मियावाकी मेथड से तैयार किया 'मिनी फॉरेस्ट' - Miyawaki mini forest in Raipur
Last Updated : Jun 17, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details