रोहतक: एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवार की खबर सामने आई है. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच गैंगवार हुई है. गुरुवार की रात सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास शराब के ठेके पर बैठे 5 युवक बैठे थे. अचानक उनके पास आकर तीन बाइक रुकी. जिन पर करीब 8 युवक बैठे थे. बाइक सवार युवकों ने बैठे हुए युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
रोहतक में गैंगवार: इस फायरिंग में तीन की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. तीनों मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है. ये सभी बोहर गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा घायलों की पहचान अनुज (29) और मनोज (32) के रूप में हुई है. दोनों रोहतक के आर्य नगर के रहने वाले हैं. मृतक अमित नांदल गैंगस्टर सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.
5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग: बताया जा रहा है हमले के बाद सोशल मीडिया पर राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें वारदात की जिम्मेदारी ली गई है. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. उसे दो दिन पहले एक बर्थडे पार्टी में देखा गया था. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एसएफएल की टीम और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.