नई दिल्ली:मंगलवार रात राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और एक व्यक्ति की मौत मामले की जिम्मेदारी विदेश में बैठा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नवीन बाली ने ली है. हालांकि, पुलिस उनके इन दावों की जांच में जुटी हुई है. लेकिन अब तक इस घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान के बारे में पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है. साथ ही वारदात के वक्त मृतक के साथ बैठी एक लड़की का रहस्य भी पुलिस अभी नहीं सुलझा पाई है कि आखिर वह लड़की कौन थी और गोलीबारी के बीच वह बचकर कैसे निकाली.
फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठा गैंगस्टर ने ली
कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी. अब इस गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर इस घटना की ली गई जिम्मेदारी की जांच पुलिस की अलग-अलग एजेंसियां कर रही है. हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर यह लिखा कि, "मैं और नवीन बाली (जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है) ने राजौरी गार्डन हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. साथ ही उसने यह भी लिखा है कि हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में राजौरी गार्डन में मारे गए व्यक्ति का हाथ था इसलिए हमने उसे मार दिया. अब बाकी लोगों का नंबर आने वाला है."