हापुड़ : फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के कब्जे से फर्जी आयुष्मान कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और नगदी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चिकित्सक के जरिए बनवाया था आयुष्मान कार्ड :पुलिस के मुताबिक, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड निवासी मोहित बंसल ने 9 नवंबर 2023 को पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. मोहित बंसल ने पुलिस को बताया था कि एक निजी मेडिकल कॉलेज में अपने आपको चिकित्सक बताने वाले जुनैद अनवर के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाया था. डॉ. जुनैद अनवर ने 25 हजार रुपये और सात हजार रुपये खाते में ऑनलाइन लिए थे और आयुष्मान कार्ड बनवाकर दिया था. पीड़ित ने बताया कि वह मां के इलाज के लिए जीएस मेडिकल गया था, जहां पर आयुष्मान कार्ड को फर्जी बताया गया.
इलाज के दौरान पता चला कि फर्जी है कार्ड :एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि फ्रीगंज रोड निवासी मोहित बंसल ने बताया था कि उसने 9 नवंबर 2022 को अपनी मां का इलाज जीएस मेडिकल कॉलेज में कराया था. इलाज आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत कराया गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में पता चला कि कार्ड फर्जी है. इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच की तो जानकारी हुई कि बस्ती निवासी संतोष निषाद ने लगभग 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड अभी तक बनाए हैं.