दुर्ग : अनंत चतुर्दर्शी पर हवन पूजन के साथ ही बप्पा की मूर्ति के विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बड़े नदी और जलाशयों में अस्थाई रूप से विसर्जन कुंड बनाया गया है. विसर्जन कुंड के पास क्रेन की सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम और नगर निगम ने बचाव दल तैनात किए हैं.
गणेश विसर्जन के लिए गाइडलाइन : गणेश विसर्जन के लिए गाइडलाइन पहले ही तय कर दी गई है. लोगों को आवाजाही के साथ ही विजर्सन में भी दिक्कत न हो, इसके लिए बाकायदा रूट मैप भी जारी कर दिया गया है. लोगों की शिकायत के बाद गणेश विसर्जन और रैली के दौरान तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम यानी डीजे को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.