गंडक का जलस्तर बढ़ रहा. (ETV Bharat) गोपालगंजः नेपाल के तराई इलाको में हो रही भारी बारिश के बाद बाल्मिकी नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण जिले से होकर गुजरने वाली गंडक नदी का जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है. नदी की धारा तेज हो गई है. जिला प्रशासन अलर्ट है. बांध की निगरानी तेज कर दी गई है. प्रशासन ने पर्याप्त मात्रा में फ्लड सामग्री स्टोर कर लिया है. निचले इलाके के लोगो ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया है.
बाढ़ से बचाव की तैयारी. (ETV Bharat) कितना पानी डिस्चार्ज किया गया: दरअसल बाल्मिकी नगर बराज से रविवार की सुबह 10 बजे 4 लाख 40 हजार 750 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है. वहीं वर्तमान में 3 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है, जिस कारण गंडक का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गोपालगंज के डुमरिया घाट पर लाल निशान से ऊपर पहुंच चुका है. वही जिलाधिकारी मो मकसूद आलम समेत कई अधिकारियो ने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
बाढ़ से बचाव की तैयारी. (ETV Bharat) बांध पर नजर बनाए हुए है प्रशासनः विभिन्न स्थानों पर जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता, एसडीओ कनीय अभियंता भी लगातार बांध और बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं. एसडीओ और जेई द्वारा बांध पर कैंप किया जा रहा है. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग के जेई ऋषभ कुमार ने बताया की पानी 3लाख 20 हजार क्यूसेक पानी पार कर रहा है. शाम तक 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी पास करेग.
गंडक का जलस्तर बढ़ रहा. (ETV Bharat) "पर्याप्त मात्रा में फ्लड सामग्री स्टोर कर लिया गया है. पूरी तरह से हम लोग तैयार हैं और अलर्ट हैं. अभी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. बांध की मजबूती के लिए एंटी क्रेजिंग किया गया है, जिससे नदी की दिशा भी चेंज हो गयी है. फिलहाल बांध पर कोई दबाव नहीं पड़ रहा है."- ऋषभ कुमार, जेई
बाढ़ से बचाव की तैयारी. (ETV Bharat) पढ़ें-कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि, खगड़िया में एक साथ कई इलाकों में कटाव शुरू - Erosion In Khagaria