छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरुवार को रायपुर में निकाली जाएगी गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन की झांकी, चल समारोह के लिए रुट फिक्स - Ganapati idol immersion procession - GANAPATI IDOL IMMERSION PROCESSION

रायपुर में गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियों में पूजा पंडालों से जुड़े लोग जुट गए हैं. विसर्जन के मौके पर चल समारोह भी होता है. लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए हैं.

Ganapati idol immersion procession
चल समारोह के लिए रुट फिक्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 9:41 PM IST

रायपुर:गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन रायपुर शहर में किया जाएगा. विसर्जन के साथ साथ चल समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. चल समारोह में आयोजकों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली जाती हैं. चल समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग निकलते हैं. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए झांकियों के जाने का रुट फिक्स कर दिया है. सुरक्षा के इंतजामों को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी शुरु कर दी है.

चल समारोह के लिए रुट फिक्स:ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि "19 सितम्बर को संध्या से गणेश प्रतिमाएं और झांकियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती हैं. जो नवीन मार्केट, गुरुनानक चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड,चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दाणी चौक, सत्तीबाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर निकलेगी. इसके बाद चल समारोह लाखेनगर चौक, सुन्दरनगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा."

महादेव घाट,खारुन नदी पर होगा विसर्जन: महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग, भाठागांव, भाटागांव चौक, रिंग रोड होकर होगी. 19 और 20 सितम्बर तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुर चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जावेगा, जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर या खुड़मुड़ा भाठागांव, भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.

ट्रैफिक पर इन इलाकों में 19 और 20 सितंबर को रहेगा प्रतिबंध: 19 सितम्बर को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के लिए मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश कुछ इलाकों में बंद किया जाएगा.

इन इलाकों में रहेगी मध्यम और भारी वाहनों के आने पर प्रतिबंध

  • टाटीबंध चौक
  • भनपुरी तिराहा
  • ⁠रायपुरा चौक
  • ⁠पचपेढ़ी नाका चौक
  • संतोषी नगर चौक
  • महासमुन्द बेरियर
  • ⁠विधानसभा रोड वीआईपी तिराहा
  • कांशीराम नगर चौक
  • भाठागांव चौक
  • ⁠रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
  • ⁠रिंग रोड 02 से शहर की ओर
  • यातायात का डायवर्सन इन इलाकों में किया जाएगा
  • जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं.
  • धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे.
  • शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जाएगा.
  • सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

पार्किंग व्यवस्था गणेश विसर्जन के दौैरान यहां रहेगी

  • सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.
  • साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे.
  • टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते हैं.
  • रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें.
  • पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते हैं.

पुलिस की अपील: गणेश विसर्जन के साथ ही झांकी देखने के लिए आने वाले दर्शनार्थियो से पुलिस ने अपील की है कि वे वाहन उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार वाहन पार्क करें एवं प्रतिबंधित किये गये मार्ग पर वाहन न ले जाएं, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर व्यवस्था में सहयोग दें.

धमतरी में गाजे बाजे के साथ बप्पा को दी गई विदाई, गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर - Ganesh Visarjan 2024
ईद और गणेश विसर्जन की तैयारी, पुलिस ने शहर में निकला फ्लैग मार्च - police FLAG MARCH in JAGDALPUR
गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details