नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने एक बड़े जुआरियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जहां मौके पर से कई जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. साथ ही इनके पास से काफी मात्रा में कैश, कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि हमारी टीम दो महिला सहित कुल 45 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
इनके पास से लगभग साढ़े नौ लाख रुपए कैश, प्लेइंग कार्ड के पैकेट और काफी कुछ सामान बरामद हुआ है. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम के अनुसार, पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि मुल्तान नगर इलाके के एक घर में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है. इस जानकारी के बाद एक पुलिस टीम बनाई गई और उस मकान पर छापा मारा गया. जहां पुलिस ने 45 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पुलिस को प्लेइंग कार्ड के 18 पैकेट, 16 डिस, 25 प्लास्टिक के टोकन और अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में और गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, आउटर जिला पुलिस द्वारा इन सभी की पहचान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो इन जुआरियों में दिल्ली के अलग-अलग इलाके के अलावा एनसीआर से भी लोग आकर यहां जुआ खेलते थे और सभी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह गिरोह कब से जुआ खिलाने का काम कर रहा था.