राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंति: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-भाजपा उनका लगाया पौधा, आज वट वृक्ष बन गया - SHEKHAWAT ON ATAL BIHARI VAJPAYEE

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि अटली जी का लगाया भाजपा रूपी पौधा आज वट वृक्ष बन गया है.

Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 7:22 PM IST

जोधपुर:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी का लगाया हुआ पौधा है, जो वट वृक्ष बन गया है. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आज भाजपा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी ने हमेशा राजनीति में सुचिता का पालन किया था. शेखावत बुधवार को अपने गृहनगर जोधपुर आए थे. एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे भाजपा के संस्थापक थे. उनकी 100वीं जयंति देश मना रहा है. उन्होंने भारतीय राजनीति में नए मानक गढ़े थे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कही बड़ी बात (ETV Bharat Jodhpur)

शेखावत ने कहा कि नीति निर्धारण में हमेशा उन्होंने आमजन को प्राथमिकता दी थी. वे कवि थे. यही कारण है कि उनकी राजनीति में कविता और कविताओं में राजनीति आज तक लोग ढूंढ रहे हैं. उन्होंने दीर्घकालीन सोच से विकास किया था. गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम उन्होंने शुरू किया. आज भाजपा सुसाशन की उनकी दी हुई परिभाषा पर काम कर रही है. करोड़ों लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है. शेखावत ने कहा कि 2 सीटों से शुरूआत करने वाले अटलजी का ध्येय वाक्य था कि 'हार नहीं मानूंगा' इस पर चले और आज दुनिया की सबसे बड़ी उनकी पार्टी बन चुकी है.

पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर निकाली गई रैली - GOOD GOVERNANCE DAY

कभी 2 थे, तब कहा था सत्ता में आएंगे: 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद जब 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद चुनाव हुए, तो भाजपा ने सिर्फ 2 सीटें जीती थीं. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी खुद ग्वालियर से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस को सहानुभूति का फायदा मिला था, लेकिन वापजेयी ने हार नहीं मानी थी. तब उन्होंने कहा था कि हम एक दिन सत्ता में आएंगे और कांग्रेस दहाई में सिमट जाएगी.

पढ़ें:सुशासन दिवस: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर समर्पित कार्यक्रम, प्रदेश में होंगे कई आयोजन - GOOD GOVERNANCE DAY

भाजपा कार्यालय में याद किया: जोधपुर शहर भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंति पर कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. साथ ही उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यालय में विधायक देवेंद्र जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, मंत्री करणीसिंह, महेंद्र मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details