जोधपुर:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी का लगाया हुआ पौधा है, जो वट वृक्ष बन गया है. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आज भाजपा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी ने हमेशा राजनीति में सुचिता का पालन किया था. शेखावत बुधवार को अपने गृहनगर जोधपुर आए थे. एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे भाजपा के संस्थापक थे. उनकी 100वीं जयंति देश मना रहा है. उन्होंने भारतीय राजनीति में नए मानक गढ़े थे.
शेखावत ने कहा कि नीति निर्धारण में हमेशा उन्होंने आमजन को प्राथमिकता दी थी. वे कवि थे. यही कारण है कि उनकी राजनीति में कविता और कविताओं में राजनीति आज तक लोग ढूंढ रहे हैं. उन्होंने दीर्घकालीन सोच से विकास किया था. गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम उन्होंने शुरू किया. आज भाजपा सुसाशन की उनकी दी हुई परिभाषा पर काम कर रही है. करोड़ों लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है. शेखावत ने कहा कि 2 सीटों से शुरूआत करने वाले अटलजी का ध्येय वाक्य था कि 'हार नहीं मानूंगा' इस पर चले और आज दुनिया की सबसे बड़ी उनकी पार्टी बन चुकी है.
पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर निकाली गई रैली - GOOD GOVERNANCE DAY