राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह शेखावत को कांग्रेस के करणसिंह से मिली कड़ी टक्कर, इन बूथों की वोटिंग ने उड़ाए होश - Analysis of Gajendra Singh Shekhawat win - ANALYSIS OF GAJENDRA SINGH SHEKHAWAT WIN

जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत की सीधी टक्कर कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा से रही. शेखावत को जीत तो मिली, लेकिन कई बूथों की वो​टिंग ने उन्हें संकट में रखा. देखिए ये रिपोर्ट...

Gajendra Singh Shekhawat Vs Karan Singh Uchiyarda
शेखावत को करणसिंह से मिली कड़ी टक्कर (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 6:20 PM IST

जोधपुर. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीसरी बार लगातार जीत दर्ज कर हैट्रिक बना ली. इसके साथ ही जोधपुर लोकसभा सीट का यह चुनाव कई मायनों में यादगार बन गया. दो चुनाव आसानी से जीतने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को इस बार एडी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ा. कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा ने ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार टक्कर दी.

चुनाव परिणाम में बूथवार आंकड़ों पर नजर डालें, तो कई रोचक तथ्य नजर आते हैं. पहली बार चुनाव लड़ रहे करणसिंह उचियारड़ा के अपने बूथ लूणी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 288 के मतदाताओं ने एक तरफा वोट किए. उन्हें यहां पर 846 मत मिले, जबकि शेखावत को महज 77, यानी की 10 फीसदी से कम. जबकि दूसरी ओर गजेंद्र सिंह शेखावत के न्यू गर्वमेंट स्थित बूथ संख्या 83 से शेखावत को 635 मत मिले. वहीं उचियारड़ा ने 150 मत प्राप्त किए, जो शेखावत को मिले मतों का 25 फीसदी है.

पढ़ें:जोधपुर लोकसभा सीट: शहरी क्षेत्र में मिली बढ़त से जीते गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस ने सुधारा प्रदर्शन - Jodhpur Lok Sabha Seat Result

गहलोत के बूथ से आगे रहे शेखावत: महामंदिर स्थित जैन स्कूल के बूथ संख्या 111 जहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित पूरा परिवार वोटिंग करता है. इस बूथ इस बार भी कांग्रेस की हार हुई. यहां कांग्रेस को 219 वोट मिले जबकि भाजपा के शेखावत को 658 मत प्राप्त हुए. शहरी क्षेत्र के भाजपा के सभी विधायकों के बूथ से शेखावत आगे रहे. लूणी में मंत्री जोगाराम के बूथ से शेखावत 565 मतों से आगे रहे. इसी तरह से सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के बूथ से 417, शहर विधायक अतुल भंसाली के बूथ से 437 मतों से शेखावत आगे रहे.

पढ़ें:जोधपुर में फिर से खिला कमल, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024 Result

पोकरण में हुई कांटे टक्कर: जोधपुर लोकसभा के पोकरण विधानसभा क्षेत्र जहां से 6 माह पहले की भाजपा के महंत प्रतापपुरी ने 35 हजार से अधिक मतों जीत दर्ज की थी. इस सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 544 मतों से पीछे रहना पड़ा. यहां कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा ने शेखावत को जबरदस्त टक्कर दी. पोकरण विधानसभा क्षेत्र राजपूत, एससी और अल्पसंख्यक बाहुल्य है. यहां पर अल्पसंख्यक मतदान केंद्रों में 10 ऐसे बूथ थे, जहां पर शेखावत को इकाई के अंक तक सीमित रहना पड़ा. यह बताता है कि कांग्रेस के कोर वोटर अल्पसंख्यक और एससी मतदाता ने बंपर वोटिंग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details