लखनऊ: राजधानी में के सबसे बड़े लुलु मॉल के आइसक्रीम पार्लर की आइसक्रीम में कीड़ा निकलने के बाद एफएसडीए ने जांच की. पार्लर की आइसक्रीम में कीड़ा मिलने के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ( FSDA) की टीम के जांच में सामने आया कि डीप फ्रीजर में रखे 5 लीटर के फ्रोजन डेजर्ट के ओपन पैकेट का ऊपरी हिस्से से निर्माण और बैच नंबर हटा दिया गया था. ऐसे में यह पता नहीं चला कि इसका निर्माण कब हुआ था. फिलहाल जांच टीम ने पार्लर को सभी फ्रोजन डेजर्ट को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों ने कर्मचारियों को फटकार लगाई हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने जांच में पाया कि सूखे मेवे जिन डिब्बों में रखे थे, उनके ढक्कन खुले थे. साथ ही वाशिंग एरिया में डस्टबिन भी खुला रखा मिला. जिसके बाद सभी तैयार खाद्य पदार्थों के कंटेनर पर डेट लिखने का निर्देश दिया गया. टीम ने कुछ खाद्य पदार्थ का नमूना भी जांच के लिए लिया.