सोनभद्र :जिले केरॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में कथित लव जेहाद का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि दूसरे समुदाय के युवक ने फेसबुक के माध्यम से पहले दोस्ती के जाल में फंसाया और मंदिर में शादी कर ली. बाद में जब वह गर्भवती हो गई तो उसने सच बताया. इसके बाद उसे मजबूरीवश निकाह करना पड़ा. लेकिन, इसके बावजूद भी लगातार आरोपी युवक व परिजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं. युवती ने युवक व परिजनों पर धर्म-परिवर्तन करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक को धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
यह है पूरा मामला :पुलिस के मुताबिक, युवती ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दूसरे समुदाय के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद आरोपी युवक ने शादी कर ली. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शाहजेब दहेज की मांग के साथ-साथ धर्म परिवर्तन का दबाव दे रहा है. युवती का आरोप है कि वर्ष 2018 के अगस्त माह में आरोपी युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. युवती अपनी मां के साथ रहती है. जबकि, उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. युवती ने बताया कि युवक गाजियाबाद का निवासी है और दिल्ली में नौकरी करता है. युवक ने प्रेमजाल में फंसा करके 13 अप्रैल 2019 को मंदिर में शादी की थी. लेकिन, वह अपने मायके में रही और आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच युवक ने 2020 में निकाह भी कर लिया. आरोप है कि युवक ने दुकान खोलने के नाम पर उससे दो लाख रुपये भी ले लिए. बेटी के जन्म के बाद से लगातार युवक और परिवार वाले धर्म-परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं और दहेज की भी मांग कर रहे हैं. जिसके बाद युवती ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.